मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौंपा
जौनपुर। डिस्पोजल सामानों के व्यापारियों ने सरकार द्वारा लगाये जाने वाले प्रतिबन्ध के खिलाफ गुरूवार को विशाल जुलूस निकाला गया। पूरे नगर का भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचे व्यापारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले सभी व्यापारी सब्जी में एकत्रित हुये जहां से कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज होते हुये कलेक्टेªट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय को सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि उनके पास बचे स्टाक को बिक्री करने के लिये दो वर्ष का समय दिया जाय और सरकार चाहे बचे माल का मुआवजा देकर माल वापस ले ले। जिला डिस्पोजल व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में नगर उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर के अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, महामंत्री राधेरमण जायसवाल, डिस्पोजल व्यापारी संघ के महामंत्री दिनेश अग्रहरि, अरविन्द अग्रहरि, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, विधानचन्द, सुधीर चन्द्र, निशान्त कुमार, प्यारे लाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, सतीश जायसवाल, गोपाल जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, सूरज जायसवाल सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।
Tags
Jaunpur