Adsense

खेतासराय : धन दुगुना करने की लालच में लोगों के लाखों रुपए फंसे

खेतासराय, जौनपुर। नगर के डोभी वार्ड में निजी पैराबैंकिंग कम्पनी में निवेशकर्ताओं द्वारा जमा लाखों रुपए फंस गये हैं। पहले पीडि़त लोगों ने एजेंट से तगादा किया लेकिन फिर भी रुपए वापस  न मिलने पर रविवार को दर्जनों लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे।
नगर के डोभी वार्ड में पेशे से चिकित्सक एक एजेंट ने मोहल्ले की महिलाओं का धन कम समय दुगुना करने का लालच देकर पाँच सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपये मासिक जमा करवाएं और लोगों को आश्वासन दिया कि उनका धन बैंक से कम समय में दुगुना हो जाएगा। मोहल्ले के दर्जनों महिलाओं ने इस स्कीम के तहत हर माह किस्त के रुप में लाखों रुपए जमा किया लेकिन समय की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर  महिलाओं को पैसे नहीं मिले तो पहले एजेंट ने हीलाहवाली किया। बाद में एजेंट ने निवेशकर्ताओं से कह दिया कि कम्पनी बंद हो गई है, पैसे वापस नहीं मिलेंगे। यह जवाब सुनकर रविवार को मोहल्ले की शकुंतला राजभर, संगीता राजभर, सविता राजभर, मनरा देवी, प्रभावती, अनीता, गीता समेत दर्जनों पीडि़त महिलाएं थाने पहुंची और अपनी पीड़ा बतायी। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने पैसा जमा करने वाले एजेंट को थाने बुलाकर सभी लोगों के मूलधन छह माह में लौटाने का निर्देश दिया।

  

Post a Comment

0 Comments