थानागद्दी : नर कंकाल मिलने से ग्रामीणों में हडकंप, इबादत का दौर शुरू

अच्छे लाल यादव
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी पट्टी गांव स्थित तालाब के पश्चिमी छोर पर गुरुवार की सुबह नर कंकाल मिला। किसी की नजर पड़ी तो फिर वह कौतूहल का विषय बन गया। ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरु हो गई। अब वहां इबादत का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार के सुबह गांव का ही एक युवक शौच के लिए तालाब की तरफ गया था। उसने बताया कि गैस पाइप लाइन के लिए खोदे हुए गड्ढे में नर कंकाल दिखाई दिया। जिसे देख युवक भयभीत हो गया। इसकी जानकारी गांव वालों को दी। नर कंकाल की भनक लगते ही गांव के सैकड़ों लोग उस स्थान पर इकट्ठा हो गए। इसकी जानकारी पाकर गांव के मुस्लिम परिवार भी वहां पहुंचकर सैयद बाबा का हवाला देकर अगरबत्ती चढ़ाकर इबादत करने लगे। ग्रामीणों का कहना हैं कि सैकड़ों वर्ष पहले यहां कब्रिास्तान हुआ करता था लेकिन अब कब्रिास्तान इस जगह से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। नरकंकाल पाये गये जगह पर लोग इकट्ठा होकर ये जानने को उत्सुक है कि कब्रिास्तान के हटने के इतने वर्ष बाद डेढ़ फीट गहराई में ही नर कंकाल कैसे दिखाई दे रहा है। इसको लेकर गांव के उज्ज्वल सिंह ने पुलिस को सूचना दी। अब इस मामले को लेकर पुलिस गांव के दोनों पक्षों से बात कर इतिहास जानने में जुट गई है। गांव के बुजुर्गों का कहना हैं कि सैकड़ों वर्ष पूर्व यहां सर सैयद बाबा के नाम पर इबादत किया जाता था लेकिन कोई मजार नहीं बना हुआ था आज से लगभग 10 वर्ष पहले गांव में एक हिन्दू धर्म से जुड़े बाबा आये गांव के एक मंदिर पर रहने लगे। ग्रामीणों से साधु बाबा ने कहा कि जहां नर कंकाल पाया गया वहां से पश्चिम 30 मीटर दूरी पर सैयद बाबा का असली जगह है। ग्रामीण साधु की बात मानकर बताये गए स्थान पर मसर सैयद बाबा के नाम की मजार बना दिए लेकिन अब नर कंकाल मिलने से ग्रामीण गफलत में है कि नर कंकाल यहां मिला है मजार 30 मीटर दूरी पर है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534