केराकत : चोरी की बाइक संग चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नई बाजार स्थित रेलवे डगरा के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाइक चोर को चोरी के बाइक सहित अपने हिरासत में ले लिया।
कोतवाल शशिभूषण राय ने बताया कि सुबह में खबर मिली कि क्षेत्र के ग्राम तरियारी के तरफ से एक बाइक चोर चोरी की लाल रंग की ग्लैमलर बाइक लेकर क्षेत्र के नई बाजार की तरफ जा रहा है। सूचना पाते ही कोतवाल शशिभूषण राय अपने सहयोगी राजवंश चौहान, शकील अहमद को लेकर फौरन नई बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग डगरा के पास खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। कुछ देर में बाइक चोर पहुंचा पुलिस का रुकने का इशारा देख चोर बाइक मोड़कर भागना चाहा तभी उक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ते हुए बाइक सहित अपने हिरासत में ले लिया। उससे नाम पूछने पर अपना नाम संदीप यादव उर्फ गोलू निवासी ग्राम अतरौरा केराकत बताया। कोतवाल शशिभूषण राय ने बताया कि उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर दिनेश पाल सिंह के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी करने, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये अभियान चला कर की जा रही है और आगे भी अपराधियों को जेल भेजने का सिलसिला जारी रहेगा।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534