प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
अखिलेश श्रीवास्तव
जौनपुर। भीमसेना ने देश में वोटरशिप कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री को संदर्भित ज्ञापन मछलीशहर उपजिलाधिकारी जेएन सचान को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 3529 महंगाई भत्ता प्रति वोटर को प्रति माह वोटरशिप भत्ते के रूप में देने का कानून बनाया जाय जो काफी समय से लम्बित है। वोटरशिप कानून बनने से यदि यह रकम प्रति वोटर के खाते में प्रतिमाह जाने लगेगा तो प्रत्येक वोटर को सरकारी आमदनी मिल जायेगी। वोटरशिप कानून के बगैर देश की गरीबी, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता खत्म नहीं की जा सकती। वोटरशिप कानून बनने से मतदान प्रतिशत भी बढ़ जायेगा जो कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है। भीमसेना ने मांग किया कि वोटरशिप को जनहित में देखते हुये संसद में बहस पटल पर रखकर वोटरशिप, महंगाई भत्ते सहित देश में प्रति वोटर को देने के लिए कानून बनाकर पारित कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमण्डल में भीमसेना के जिलाध्यक्ष तूफानी रंजन, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, आजाद गौतम, बाबू राम एडवोकेट, रामसूरत पटेल, आनंद गौतम, धर्मेंद्र गौतम, शिवकुमार, पन्ना लाल आदि मौजूद रहे।
अखिलेश श्रीवास्तव
जौनपुर। भीमसेना ने देश में वोटरशिप कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री को संदर्भित ज्ञापन मछलीशहर उपजिलाधिकारी जेएन सचान को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 3529 महंगाई भत्ता प्रति वोटर को प्रति माह वोटरशिप भत्ते के रूप में देने का कानून बनाया जाय जो काफी समय से लम्बित है। वोटरशिप कानून बनने से यदि यह रकम प्रति वोटर के खाते में प्रतिमाह जाने लगेगा तो प्रत्येक वोटर को सरकारी आमदनी मिल जायेगी। वोटरशिप कानून के बगैर देश की गरीबी, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता खत्म नहीं की जा सकती। वोटरशिप कानून बनने से मतदान प्रतिशत भी बढ़ जायेगा जो कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है। भीमसेना ने मांग किया कि वोटरशिप को जनहित में देखते हुये संसद में बहस पटल पर रखकर वोटरशिप, महंगाई भत्ते सहित देश में प्रति वोटर को देने के लिए कानून बनाकर पारित कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमण्डल में भीमसेना के जिलाध्यक्ष तूफानी रंजन, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, आजाद गौतम, बाबू राम एडवोकेट, रामसूरत पटेल, आनंद गौतम, धर्मेंद्र गौतम, शिवकुमार, पन्ना लाल आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur