Adsense

जौनपुर सिटी : बाल मजदूर को समिति ने अभिभावकों को सौंपा

मजदूरी न कराने की दी हिदायत
जौनपुर। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि बच्चों का बचपन, ढाबों की दुकानों तथा जूस की दुकानों में जूठे वर्तनों के बीच व्यतीत हो रहा है। लगभग तीन महीने से दिल्ली की प्रयास संस्था में रह रहा बालक एक अगस्त 2018 को दिल्ली पुलिस द्वारा न्यायालय बाल कल्याण समिति जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत हुआ। अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य डा. सुभाषचन्द्र मिश्र, आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव, धनन्जय कुमार सिंह द्वारा पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम नौशाद 12 वर्ष, पिता नसरुद्दीन पता- ढंडवारा खुर्द थाना शाहगंज बताया। बच्चे ने बताया कि उसके माता पिता गरीब है और वह माता पिता की सहमति से इन्दौर में जूस की दुकान पर काम करने गया था। दुकान वाले ने मारा पीटा तो वह वहां से भागकर दिल्ली गया तो पुलिस वालों ने पकड़कर हमको संस्था में डाल दिए। बच्चे के पिता नसरुद्दीन को बुलाया गया। उनको समझाया कि बच्चे से काम न करायें उसको पढाए तथा अच्छे से रखें। समस्त कार्यवाही को सम्पन्न करते हुए न्यायालय ने बच्चे को उसके पिता के संरक्षण में दिया गया।


Post a Comment

0 Comments