चंदवक : चोरी करते चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के हरिहरपुर बाबा के वन से बुधवार रात चोरी कर रहे चोर को माल सहित पकड़कर भुक्तभोगी ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसके जरिए पूछताछ कर और खुलासे में लगी है।
बताते हैं कि हरिहरपुर बाबा के वन निवासी लाल जी पाल का चार पहिया माल वाहन घर के बगल में खड़ा था। बुधवार रात करीब दो बजे चार की संख्या में पहुंचे चोरों ने गाड़ी की बैटरी निकालकर रख लिए तथा अन्य सामान निकाल रहे थे इसी बीच परिवार को आहट लग गई।परिवार के लोग तत्परता दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया शेष भाग गए ।चोर पड़ोसी गांव का है।भुक्तभोगी ने 100 नम्बर की पुलिस को बुलाकर रात में ही चोर को पुलिस के हवाले कर दिया ।पुलिस अन्य की तलाश कर रही है।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534