जौनपुर। एसपी दिनेश पाल सिंह ने शुक्रवार को सरपतहां थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में लम्बित मामलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के साथ अभिलेखों की जांच किया। इसी क्रम में सिपाहियों की बैरक के सामने, बाथरूम आदि में गंदगी देखकर भड़क गये। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये थानाध्यक्ष एसपी सिंह को कड़ी फटकार लगायी। इसी क्रम में उन्होंने अपराध रजिस्टर, हवालात, बैरक आदि का जायजा किया। आगामी 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण के लिये गड्ढे न खोदे जाने पर नाराजगी जाहिर किया। साथ ही लम्बित मामलों व परिसर में खड़े लावारिश वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।
Tags
Jaunpur