Adsense

मछलीशहर : वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, सोने की चेन, बर्तन बरामद

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नगर में पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए वाहन चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर वाहन चेकिंग करना शुरु कर दिया। इसी दौरान वहां पर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल कर लिया जबकि सरगना फरार हो गया। वाहन चोरों की निशानदेही पर 4 मोटर साइकिल, सोने की चेन व बर्तन बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला ने टीम गठित कर चोरी व नकबजनी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ नगर के जंघई मोड़ पर गुरुवार की शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान आशंका होने पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली क्षेत्र के खानजादा मोहल्ला निवासी सुक्कन पुत्र सिपतैंन, नंदलालपूरा निवासी सूरज कुमार गौतम पुत्र अमरनाथ गौतम, कस्बे के बरईपार चौराहा निवासी शिवम् मौर्य पुत्र दिनेश मौर्य, कौरहां गांव निवासी विकास मौर्य पुत्र गिरजाशंकर मौर्य ने दर्जनों चोरियों, नकबजनी में शामिल होने का जुर्म स्वीकार किया जबकि गैंग का सरगना थलोई (कोंकना) गांव निवासी सुनील पटेल पुत्र अर्जुन पटेल फरार हो गया। गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर चार बाइक, एक अदद सोने की चेन, एक अदद बैट्री, चार अदद एल्युमिनियम भगोना व एक अदद परात बरामद किया गया। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि सरगना बकायदे रोडवेज के पास कार्यालय खोलकर हम एजेंटों के माध्यम से चोरी की वारदात कराता था। एक बाइक की कीमत 10 हजार देकर 15 से 20 हजार में खुद बेचता था। इसी प्रकार अन्य चोरी के सामान का कमीशन देकर खुद बेचता था। जुए, नशे का अड्डा भी इसी के नेतृत्व में नगर में संचालित होता था। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी, नकबजनी सहित दर्जनों धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चोरों की गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मचारी अगम दास, रोहित मिश्र, हरिश्चंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार, बाल मुकुंद दूबे, प्रभुनाथ, कालिका प्रसाद, धुरेंद्र प्रसाद, अजय राम आदि को शाबाशी दी है। वहीं व्यापारी नेता राकेश जायसवाल सहित सभी व्यापारियों ने पुलिस के प्रयास की सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments