बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विधायक रमेश मिश्र ने बताया कि विधानसभा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि आपके विधानसभा के लिए आपके प्रयासों के माध्यम से चार नए परियोजनाओं की स्वीकृति की गयी है जिनमें मुख्यमंत्री फायर स्टेशन, आईटीआई, परिवहन बस अड्डा, पाँच करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण शामिल है जो बदलापुर विधानसभा की जनता को सौगात देने का कार्य किये है। उन्होंने बताया कि लगातार प्रयास से जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यह परियोजनाओं का जल्द ही बड़े कार्यक्रम के माध्यम से शिलान्यास का आदेश प्राप्त हुआ है और जल्द ही किया जायेगा।
Tags
Jaunpur