Adsense

सुरेरी : समाधान दिवस से पीडि़तों का मोह भंग

जौनपुर। सरकार द्वारा समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की फरियाद सुन तत्काल निस्तारण को प्रत्येक थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां चंद लापरवाह सरकारी कर्मचारियों के कार्यशैली के चलते निस्तारण में शिथिलता से सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण समाधान दिवस के मौके पर सुरेरी थाने पर महज सात ही प्रार्थना पत्र पड़ा। जिसमें से बमुश्किल एक प्रार्थना पत्र का ही निस्तारण मौके पर हो सका बाकी छह फरियादीयों को मायूस होकर बिना निस्तारण के घर जाना पड़ा। कुछ फरियादी तो अपना प्रार्थना पत्र पुलिस की शिथिलता के कारण समाधान दिवस पर किसी मजिस्ट्रेट के ना पहुंचने के कारण अपने साथ लेकर घर को चले गये। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि कुल सात प्रार्थना पत्र पढ़े थे जिसमें एक का निस्तारण हो गया शेष का निस्तारण जल्द ही कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments