जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत द्वितीय बैच का सीएलटीएस प्रशिक्षण जो दिनांक 28 अगस्त 2017 से 01 सितम्बर 2017 तक कराया गया था, जिसके भुगतान के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें सीडीओ आलोक सिंह, सीटीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय शामिल है।बैठक में जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला स्वच्छ भारत प्रेरक के लिए एक-एक बोलेरो जीप कोटेशन के माध्यम से किराए पर लिये जाने पर, विद्युत की आपूर्ति न रहने पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्थापित वाररूम में कार्यों के क्रियान्वयन के लिए जनरेटर में ईंधन पर व्यय धनराशि के अनुमोदन पर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कार्यालय के प्रयोग के लिए स्टेशनरी, फोटोस्टेट मशीन की मरम्मत, टोनर आदि एवं कंप्यूटर प्रिंटर के कार्टेज, रिफिलिंग एवं अन्य आवश्यक ऐसेसरीज के क्रय पर व्यय धनराशि के अनुमोदन पर विचार, फोटो स्टेट मशीन, क्रय किये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपना अनुमोदन दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, डीपीआरओ सभाजीत पांडेय, डीपीओ गोविंद दयाल, अनूप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur