सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भेला गांव में छप्पर में आग लगने से गाय की मौत हो गयी जबकि एक बछिया गंभीर रुप से झुलस गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी दयाराम पुत्र लवटू दरवाजे पर बने छप्पर में पशुओं को बांधने के अलावा अनाज आदि गृहस्थी का सामान रखा था। शुक्रवार की रात छप्पर में मच्छर से बचने के लिए किये गये धुएं से निकली आग पशुशाला में रखे हुए भूसे में लग गयी जिसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गयी जबकि एक बछिया झुलस गयी और छप्पर में रखा गया लगभग एक ट्राली भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल सुनील विश्वकर्मा द्वारा आग से हुई क्षति के सम्बन्ध में रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
Tags
Jaunpur