जलालपुर : पुलिस को धक्का देकर थाने से भैंस चोर फरार

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाने में भैंस चोरी के आरोप में तीन दिन से बैठाया गया आरोपी मंगलवार की सुबह एक सिपाही को धक्का मारते हुए थाने से फरार हो गया। आरोपी फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। थाने का पूरा स्टाफ आरोपी की तलाश में दिन भर इधर-उधर भटकती रही पर आरोपी का कहीं पता नहीं चला जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
बताते है कि पाँच दिन पूर्व तालामझवारा गांव निवासी हलधर यादव की भैंस घर के पास खूटे में बधी थी जो रात में चोरी हो गई थी भैंस चोरी होने के बाद शकवश हलधर यादव ने एक पिकअप ड्राइवर से भैंस के बारे में पूछा तो उसने आरोपी का नाम लेते हुए बताया कि उनकी भैंस मैंने अपनी गाड़ी से लादकर बेलाव गांव छोड़ा था। हलदर यादव ने उसके घर पर पहुंचकर पूछताछ किया तो उसने गांव के ही एक व्यक्ति से भैंस खरीदने की बात कही थी। काफी पंचायत के बाद जब बात नहीं बनी तो उसे थाने पर लाया गया। जहां पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने भैंस चुराकर देने वाले का नाम पता बताया। पुलिस अभी दूसरे चोर की तलाश कर रही थी कि पुलिस चोरी के आरोपी को खाना खिलाने मेश में ले जा रहे थे तभी एक सिपाही को धक्का देकर भैंस चोरी का आरोपी फरार हो गया। वहीं आरोपी के पिता ने कहा कि मेरे बेटे पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस तीन दिन से थाने पर बैठाने के बाद पुलिस अब मेरे बेटे के प्रति गायब कर देने की बड़ी साजिश कर रही है। वहीं पुलिस इंस्पैक्टर देवतानन्द सिंह का कहना हैं कि भैंस चोरी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया था।



  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534