जौनपुर। जनपद के खुटहन क्षेत्र के गौसपुर बाजार में स्थित दरगाह गौसपीर के पास की सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है जिस पर किसी भी सम्बन्धित लोग का ध्यान नहीं जा रहा है। बता दें कि दरगाह से देश-विदेश के तमाम मुसलमान आस्था रखते हैं। दरगाह में हजारों लोग मत्था टेकने के लिये प्रतिदिन आते हैं। दरगाह तक जाने के लिये एक मार्ग इमामपुर-गौसपुर मार्ग है जिसको ग्रामीणों ने जल निकासी के लिये काट दिया है जबकि इसके ठीक बगल एक पुलिया बनी है जो वर्षों से टूटी हुई थी। ग्रामीणों ने आवागमन के लिये उस पुलिया के टूटे भाग में मिट्टी डालकर आवागमन के लायक बना दिया। लोगों का कहना है कि यदि पुलिया बनी होती तो ग्रामीणों को सड़क काटने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। यह मार्ग कई गांवों में जाने का एकमात्र मार्ग है। इस मार्ग के न बनने से ग्रामीण काफी रोष में हैं, क्योंकि यह कटी सड़क दुर्घटना को सीधे आमंत्रण दे रही है।
Tags
Jaunpur