Adsense

खुटहन : सुविधा शुल्क न देने पर शादी अनुदान का फार्म फाड़ा

बीडीसी सदस्य ब्लाक अध्यक्ष भी मौके पर रहे मौजूद 
खुटहन, जौनपुर। भ्रष्टाचार जड़ से मिटाने के प्रमुख मुद्दे के बल पर बनी प्रदेश सरकार के नौकरशाह ही पूरी तरह से बेलगाम होकर योगी सरकार पर खुलेआम बट्टा लगाने से भी नहीं चूक रहे है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर देखने को मिला जहां शादी अनुदान योजना फार्म के सत्यापन मे सुविधा शुल्क न दे पाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने उसके मुंह पर ही फार्म फाड़कर फेंक दिया। मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी शाहगंज से की गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव के साथ सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी राना यादव गुरुवार को अपनी बहन की शादी के अनुदान के लिए फार्म का सत्यापन कराने ब्लाक मुख्यालय पर गांव के सेक्रेटरी के पास गये। आरोप हैं कि पहले तो घंटों उसे खड़े कराये रखे। बाद में सुविधा शुल्क की मांग की जाने लगी। जिसे देने में असमर्थता जताने पर फार्म फाड़कर फेंक दिया गया।

  

Post a Comment

0 Comments