केके वर्मा
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर एक अधेड़ महिला सड़क किनारे शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान रोड पर एक ट्रक एचआर 55 पी 9813 जौनपुर के तरफ से आकर रुका था। उस पर से एक युवक उतर कर महिला को पकड़ खेत के तरफ ले जाकर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला चिल्लाने लगी तो महिला के गले से चैन लेकर युवक भाग कर ट्रक पर सवार होकर भागने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो ट्रक को दौड़ा लिया जिसे केराकत नगर के दूसरे छोर पर एक पेट्रोल टंकी पर जाकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुँची और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। अफरा—तफरी में ट्रक से एक युवक फरार हो गया। वहीं ट्रक चालक के अनुसार रास्ता पूछने में महिला डरके चिल्लाने लगी। मैं भी घबरा कर भागने लगा। पूछने पर पता चला कि ड्राइवर शिशुपाल कनौज निवासी है। खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गयी थी।
Tags
Jaunpur