जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भानापुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर वक्रांगी केंद्र के कर्मचारियों से तमंचे की मुठिया से घायल कर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 3 लाख 66 हजार की लूट कर ली थी। हरकत में आए पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटों के अंदर लूट का पर्दाफाश करने के लिए थानाध्यक्ष रामपुर अमरजीत चौहान को चेतावनी भी दी थी। उसके बावजूद भी 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई हैं।
गौरतलब हो कि पिछले पाँच माह के अंदर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छोटी बड़ी लूट की घटनाओं को मिलाकर लगभग 12 लूट की घटनाएं घटित हुई है लेकिन पुलिस किसी भी घटना के तह तक नहीं पहुंच पाई हैं। वही शुक्रवार को वक्रांगी केंद्र के कर्मचारियों के साथ हुई लूट के बाद हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से लगभग पाँच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो कर रही है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई हैं। वहीं गिरफ्त में लिये गये युवकों के परिजनों की मानें तो पुलिस जांच के नाम पर आम जनता को प्रताडि़त कर रही हैं। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं रामभुवन यादव ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Tags
Jaunpur