Adsense

केराकत : मुहम्मद शारिब अंसारी का NET में चयन


केके वर्मा
जौनपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट क्वालीफाई कर मुहम्मद शारिब अन्सारी ने अपने नाम के साथ असिस्टेन्ट प्रोफेसर जोड़ने में सफलता प्राप्त कर लिया है। उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोग प्रफुल्लित हैं तथा बधाईयां देने का सिलसिला जारी है।

नगर के मुहल्ला मेंहदी तला निवासी पत्रकार मुहम्मद आरिफ़ अंसारी के चार पुत्रों में मुहम्मद शारिब अंसारी चौथे पुत्र हैं। इन्होंने प्राथमिक शिक्षा मद्रसा इस्लामिया हाईस्कूल व इण्टर पब्लिक इण्टर कालेज केराकत से उत्तीर्ण किया जबकि स्नातक व परास्नातक की उपाधि एसजीआर पीजी कालेज डोभी (कर्रा कालेज) से अर्जित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में ज़िला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु, चेयरमैन केराकत विजय कुमार गुप्त, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चन्द्र सिंह, डॉ. सरिता सिंह, पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज, डॉ. बालमुकुन्द पाण्डेय, अरुण कमलापुरी, मुहम्मद हसन पीजी कालेज के डॉ. अश्विनी कुमार गुप्त, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. जावेद खान, डॉ. आरके जायसवाल, फरहीन खान, मुहम्मद इलियास एवं डॉ. प्रज्वलित यादव व शैलेश यादव प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments