जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट का 15वां पुरस्कार वितरण एवं पदग्रहण समारोह 9 सितम्बर दिन रविवार की सायं 6 बजे से सुनिश्चित है जो घनश्याम दास बैंकर के बगीचे में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन व वरिष्ठ सपा नेता इस्तकबाल कुरैशी हैं तथा अध्यक्षता डा. केपी यादव पूर्व अध्यक्ष गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार हैं। श्री यादव ने बताया कि उक्त अवसर पर बीते पूजन समितियों को सम्मानित करने के साथ ही नवचयनित अध्यक्ष संजय जाण्डवानी सहित पूरी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।
Tags
Jaunpur