जौनपुर सिटी : संस्कार भारती के 29वें श्री राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा में काश्वी, अनवी व अथर्व अव्वल

जौनपुर। जनपद में सांस्कृतिक चेतना की अलख जगाने वाली संस्कार भारती के बैनर तले 29वां श्री राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे प्रो. आरएन त्रिपाठी बीएचयू, सुभाष विश्वोई, सुभाष सिंह प्रधानाचार्य, सुजीत कुमार महामंत्री काशी प्रान्त द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। तत्पश्चात् श्री विश्वोई, सोनाली विश्वोई व डा. ज्योति दास ने संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत किया जिसके बाद प्रतियोगिता की शुरूआत लल्ला वर्ग से हुई। 4 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की मनमोहक रूप सज्जा से सभी लोगों का मन मोह लिया। 4 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में राधा वर्ग व श्री कृष्ण वर्ग की प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने विविध रूपों की अनुपम प्रस्तुति से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। निर्णायक मण्डल के रविकांत जायसवाल, सुषमा रानी, तुरिया गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के तीनों वर्गों के सर्वश्रेष्ठ 3-3 प्रतिभागियों की घोषणा किया। लल्ला वर्ग में काश्वी प्रजापति प्रथम, दिवांश विश्वकर्मा द्वितीय, रेयांश पाण्डेय तृतीय आये। राधा वर्ग में अनवी पाठक प्रथम, वृद्धि गुप्ता द्वितीय, वैष्णवी सिंह तृतीय आयी। श्री कृष्ण वर्ग में अथर्व वर्मा प्रथम, गौरव सिंह द्वितीय, अनुभव सिंह तृतीय आये। इसके अलावा दोनों वर्गों के 3-3 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम अध्यक्ष अमित गुप्त, हर्षित अग्रवाल, सूर्य प्रकाश जायसवाल, रविन्द्रनाथ ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ज्योति दास व कमलेश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राजकमल, ऋषि, अमित गुप्त, अंकुर, अवधेश, राजेश किशोर, प्रेम प्रकाश, विवेक मिश्र, सुनील चार्ली, राहुल पाठक, आशीष श्रीवास्तव, हर्षवर्धन, ऋषिकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से वंदेमातरम के साथ हुआ। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अमित श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534