जौनपुर सिटी : कर्मचारियों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपना रही सरकार: दिनेश सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को नगर के टीडी इण्टर कालेज में संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपना रही है जिसका परिणाम निश्चित रूप से सरकार को उठाना पड़ेगा। आश्वासन देकर भाजपा सरकार सत्ता में आयी लेकिन आज तक किसी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसके चलते शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो अक्टूबर माह में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इसी क्रम में महामंत्री साहब लाल यादव ने कहा कि हमारे कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक विद्यालय में अपने काम को बखूबी निर्वहन करते हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को हमेशा नजरअंदाज करती है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में मण्डलीय मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा वेतन बिल पारित कराया जा रहा है जो लिपिकों के अधिकारों का हनन है। साथ ही अन्य वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा कहा जाता है कि वेतन बिल प्रतिमाह पारित कराने हेतु विद्यालय के सम्बन्धित लिपिक ही लेकर आवें। इस संदर्भ में लेखाधिकारी से वार्ता की जायेगी। इस अवसर पर सुधेन्द्र सिंह, अजय सिंह, ह्मदय नरायन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, राकेश कुमार, कमला प्रसाद, शीतला प्रसाद, लाल बहादुर, फूलचन्द्र यादव, लालजी यादव, उदयराज, प्रेमचन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री साहब लाल यादव ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534