जौनपुर। भारत विकास परिषद ने गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन सन जान्स पब्लिक स्कूल पालिटेक्निक चौराहे पर किया जहां संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम गुप्त ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे मार्गदर्शक होते हैं। प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षकों का सम्मान बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के सह-प्रकल्प प्रमुख/प्रधानाचार्य यूपी सिंह व शिक्षक डा. अजीत सिंह ने शिक्षा के महत्व एवं उसकी गुणवत्ता तथा छात्र के जीवन परिवर्तन पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि के लिये 11 विद्यालयों के 11 शिक्षक व 11 छात्र-छात्राओं को संस्था ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। अन्त में परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अवधेश गिरि, महेन्द्र प्रताप चौधरी, सत्येन्द्र अग्रहरि, अतुल जायसवाल, अतुल सिंह, रमेश श्रीवास्तव, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, एमपी सिंह, विनय सिंह, राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य लाग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur