करंजाकला : पूर्ति निरीक्षक के साथ नायब तहसीलदार ने की जांच



जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड करंजाकला के ग्रामसभा दक्षिण पट्टी में निलम्बित उचित दर विक्रेता की दुकान की जांच नायब तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह व पूर्ति निरीक्षक द्वारा की गयी। यह जांच उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर किया गया। जांच में गांव के कार्डधारक मौजूद रहे। जांच में अन्त्योदय कार्डधारकों में वितरण हेतु 6.40 कुंतल गेहूं एवं 4.80 कुंतल चावल का उठान किया गया था जिसका भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही 116 बोरी गेहूं एवं 79 बोरी चावल पाया गया। श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में 51.99 कुंतल गेहूं एवं 34.66 कुंतल चावल का उठान किया गया था। उक्त खाद्यान को ग्राम पंचायत बबरखा की सुपुर्दगी में दे दिया गया जो नियमानुसार कार्डधारकों में वितरण करेंगे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534