खुटहन : चोरी की पिकअप सहित अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय मखदूमपुर गांव में रविवार की रात पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। यहां पिकअप गाड़ी सहित पुलिस ने एक अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी गृह जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर, सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर और भदोही जिले के गोपीगंज थाने मे कई चोरियां और लूट के मामले में वांछित है। पुलिस पिकअप को थाने लाकर आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे चलान न्यायालय भेज दिया।
रविवार की शाम थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार बरवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मखदूमपुर गांव निवासी अंतरजनपदीय लुटेरा रवीन्द्र वर्मा पुत्र सभापति चोरी की पिकप गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 62 टी 5633 है लेकर घर आया हुआ है। जहाँ से कुछ देर में निकलने वाला है। थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक प्रवीण तिवारी, हैदर रिज्वी तथा हमराहियों की टीम के साथ उसके घर के आस-पास घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चोरी की पिकअप भी पुलिस थाने उठा लायी। पुलिस का दावा हैं कि पकड़ा गया आरोपी गृह जनपद के अलावा सुल्तानपुर और भदोही जिले में भी लूट और चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी तलाश तीनों जिलों की पुलिस को थी।
  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534