Adsense

चंदवक में सांप ने बुआ—भतीजी को काटा, मौत

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमरौना गांव निवासी लौटू राम की 55 वर्षीय पत्नी विमला व उसकी भतीजी 15 वर्षीय संध्या पुत्री मनोज निवासी रेवसा देवगांव आजमगढ़, दोनों घर के बाहर एक ही चारपाई पर सोई थी कि रात में ही सर्प ने काट लिया। सर्प देख परिजनों के होश उड़ गए तो उधर बुआ भतीजी की स्थिति भी गंभीर होने लगी। परिजन  इलाज के लिए आजमगढ़ के लालगंज हस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

  

Post a Comment

0 Comments