जौनपुर सिटी : वर्तमान सरकार छात्र विरोधी : रजनीश मिश्र

जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा द्वारा चलाये जा रहे छात्र जागरुकता अभियान के तहत मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में प्रभारी अरविंद सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें युवा नेता रजनीश मिश्र ने हुंकार भरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है व छात्रविरोधी सरकार है। इस सरकार को चाहिए कि नैतिकता के नाम पर तत्काल इस्तीफा दें। मिश्र ने आगे कहा कि इस सरकार की लापरवाही से भविष्य के गुरुजन नदी में छलांग लगाकर जान देने पर अमादा हैं, यहां तक कि कुछ ने गुस्से में आकर अपने हाथों की नस तक को काट डाला है। पवन यादव लोहिया ने इस सरकार को घमंडी सरकार करार दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो. नासिर खान, प्रांजल यदुवंशी, अजीत बाबा, यशवंत, विकास वैरीपुर, प्रवीण आदि मौजूद रहे। संचालन प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने किया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534