जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को एक प्रतिनिधिमण्डल कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि पवन मौर्या पुत्र छेदी मौर्या निवासी ग्राम-चैरा तहसील-केराकत द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलकर वीडियो वायरल किया गया है जिससे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। हमारी मांग हैं कि उसके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई के लिए एसपी को भी ज्ञापन दिया गया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो वायरल का मो. 9792795173 द्वारा मुझे प्राप्त हुआ है जिस वीडियो में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को अभद्र बातें पवन द्वारा कही गयी है जो अति निन्दनीय है यह वीडियो हिन्दू युवा वाहिनी केराकत के ईकाई के मोबाइल पर हुआ था। इस मौके पर प्रिन्स सिंह, शनि, राजन, अंकित सिंह, गुड्डू, अनुराग, विपिन दूबे, साॅई, समस्त हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Tags
Jaunpur