मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के माताओं ने पुत्र के दीर्घायु रहने के लिए तमाम मंदिरों, जलाशयों पर छठ माता का गोट बनाकर विधि-विधान से पूजन अर्चन की। इस दौरान नगर के सरस्वती नगर में स्थित मंदिर पर ललही छठ पर माताओं ने पुत्र के दीर्घायु के लिए व्रतधारण कर गोट बनाकर छठ माता की पूजन की। इस दौरान माताओं ने एक दूसरे को कहानियां सुनायी। पूजन के दौरान महिलाओं ने महुआ, भैंस का दूध, दही, घी छठ माता को चढ़कर वहीं प्रसाद ग्रहण की। कुछ माताओं ने गाजे-बाजे के साथ अपने पुत्र को लेकर पूजन स्थल पर पहुंची जहां पर छठ माता से पुत्र के लम्बी उम्र, निरोग रखने विनती की।
Tags
Jaunpur