जौनपुर : विक्रम बनाये गये बसपा क्षत्रिय भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के क्षत्रिय भाईचारा कमेटी का जिला संयोजक विक्रम सिंह विक्की को नियुक्त किया गया। इस आशय की जानकारी मंडल प्रभारी आलोक सिंह ने दी। मंडल प्रभारी आलोक सिंह ने विक्रम सिंह को कमेटी का जिला संयोजक बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आज देश में समाज को बांटने का काम चल रहा है। जिससे भाईचारा खत्म हो रहा है। हमारी पार्टी की मुखिया हमेशा से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है। आपसी भाईचारे से समाज और देश की तरक्की वास्तविक रूप में होगी। विक्रम सिंह विक्की जिले में समाज के लोगों को जोड़ कर उनमें भाईचारा पैदा करके पार्टी और समाज को मजबूत करने का काम करेंगे। जिला प्रभारी अनिल कुमार गौतम, हरिश्चंद्र गौतम, मनीष कुमार सिंह, अजीत सिंह काले, विकास सिंह, गुडलक सिंह, अजय सिंह, दीपक राजभर, अजय सिंह, शेर बहादुर सिंह, गंगा सिंह, अवनीश सिंह, कमलेश यादव व चौथी यादव आदि ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर की।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534