जौनपुर सिटी : व्यापार मण्डल कल्याण समिति द्वारा व्यापारीयों को वितरण किया गया फूड लाईसेन्स

जौनपुर। व्यापार मण्डल कल्याण समिति द्वारा उपाध्यक्ष कैम्प आफिस नवाब युसुफ रोड पर सुबह 12 बजे से 2 बजे तक व्यापारीयों को फुड लाईसेन्स वितरीत किया गया। जिसमें सैकड़ो व्यापारी लाभान्वित हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद अजीम खान ने किया एवं आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अभिषेक बैंकर रहें विगत माह व्यापार मण्डल द्वारा कैम्प लगाकर रॉलय गार्डेन सुक्खीपुर में व्यापारीयों से लाईसेन्स का आवेदन लिया था जिसे एफ एस एस आई द्वारा बनवाकर आज उपरोक्त लाईसेन्स को प्रथम चरण में वितरण किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में भी लाईसेन्स वितरण किया जायेगा। जिन व्यापारीयों को आज लाईसेन्स नहीं मिला उन्हें द्वितीय चरण में प्राप्त हो जायेगा। सरकार द्वारा खाद्य व्यापारीयों को लाईसेन्स लेकर व्यापार करने के लिए आवेशित किया गया है। जिसका अनुपालन व्यापार मण्डल द्वारा लाईसेन्स कैम्प लगाकर किया जा रहा है ताकि विशेष कर फुटकर व्यापारीयों को राहत मिल सके कार्यक्रम में 150 व्यापारीयों ने व्यापार मण्डल की सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष संतोष कुमार बबलू, महामंत्री विशाल चौरसिया, नगर युवा अध्यक्ष साहू सौरभ, महामंत्री पीलू साहू, उपाध्यक्ष अमिरूल्ला राईन, सुनील साहू, प्रदेश कार्यकारणी से मंत्री फिरोज खान, संगठन मंत्री साबीर अजीम, मंत्री अभय चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साहेब लाल साहू ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534