Adsense

जौनपुर सिटी : लायन, लायनेस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जौनपुर। लायन व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा रविवार को देर शाम 29वाँ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होटल रघुवंशी के सभागार में किया गया। प्रतिमा गुप्ता ने शिक्षक डॉ. रेखा मिश्रा का, दिनेश कुमार साहू का, डॉ. सरला ने श्रीमती किरन श्रीवास्तव का, सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने डॉ. राजेंद्र कुमार यादव का एवं अरुणा गुप्ता ने योग शिक्षक अमरनाथ का जीवन परिचय सदन में प्रस्तुत किया। सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि व्यक्ति की सफलता के पीछे उनके गुरु का विशेष योगदान होता है। बच्चा जब प्रथम बार अपने परिवार से दूर होता है तो गुरु की शरण में आता है वहीं से उसका भविष्य तय हो जाता है। मुख्य वक्ता टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा आदि अनादिकाल से चली आ रही है। उन्होंने भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के गुरु शिष्य की परंपराओं पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत किया। अंत में क्लब द्वारा सामाजिक योगदान के लिये भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशु, गीतांजली के अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव एवं जय हिन्द गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में क्लब सचिव दिनेश श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन संतोष साहू एवं कोषाध्यक्ष नीरज शाह साथ ही साथ लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू, सचिव सुनीता पाठक ने संयुक्त रुप से सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभा का संचालन गौरव श्रीवास्तव ने किया। सभी के प्रति आभार संयोजक धीरज साहू ने व्यक्त किया। सभा में डॉ. जीसी सिंह, अशोक भाटिया, वीरेन्द्र सिंह, अनिल अग्रहरि, संजय साहू, ज्ञान सिंह, जागेश्वर केसरवनी, धनंजय पाठक, सुनील जायसवाल, रीता केसरवनी, खुशबु साहू, शालनी साहू, शकुंतला बैंकर, ज्योति शाह, संजय सेठ, सुशील सिंह, ब्राहृेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments