जौनपुर : अलग-अलग स्थानों से लाखों की चोरी

  
जौनपुर। खुटहन : स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुर मार्ग पर सौरइयां गांव स्थित एक फोटोस्टेट, इन्टरनेट सेवा की दुकान का शुक्रवार की रात ताला तोड़कर चोर अंदर रखा इन्वर्टर, दो बैटरी, लैपटाप, फोटोस्टेट मशीन व पाँच हजार नकदी उठा ले गये। मौके पर पहुँची पुलिस आवश्यक छानबीन किया। पीडि़त ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। बताते हैं कि सौरइयां गांव निवासी दिनेश कुमार पासवान की उक्त दुकान वर्षों से संचालित है। नित्य की भांति शुक्रवार की शाम वे अपनी दुकान मंे लगे लकड़ी के दरवाजे की कड़ी बंद कर ताला लगाकर घर पर सोने चले आये। सुबह शौच को जा रहे कुछ ग्रामीणों ने दरवाजा खुला देख इसकी सूचना उन्हें दिए। वे भागे-भागे दुकान पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख पैरो तले जमीन खिसक गयी। दुकान में रखे लाख रुपये से अधिक कीमत का सभी इलेक्ट्रनिक सामान नदारत था। मेज की दराज में रखा पांच हजार नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सिंगरामऊ : स्थानीय थाना क्षेत्र के रतासी चौराहे पर शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान से कुछ नकदी रुपये लेकर चम्पत हो गये। बताते हैं कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रतासी चौराहे पर स्थित बहरीपुर निवासी जय प्रकाश हलवाई की मिठाई की दुकान है जहां वह परिवार सहित रहता है। शुक्रवार को उसके घर भंडारा था जिसके कारण दुकान बंद कर परिवार के सभी लोग भंडारे में शामिल होने के लिए घर चले गये थे। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा देखकर हैरान हो गए। दुकान खोला तो कपाट में रखा रूपया गायब था, उसने डायल सौ को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि कपाट में 90 हजार रुपये थे सब चोरी हो गये। मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र ने छानबीन करना शुरु कर दिया। दुकानदारों से खुद अपनी दुकान की सुरक्षा करने की नसीहत दी। जिससे बाजारवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534