Adsense

मछलीशहर : टॉपटेन अपराधी में से एक समेत तीन गिरफ्तार

आरोपी एटीएम बदलकर करते थे हेराफेरी
आरोपियों से नकदी सहित दो बाइक नौ एटीएम हुआ बरामद
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को देर शाम मुखबिर सूचना पर बाइक सवार तीन एटीएम चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरो में एक सरायख्याजा थाने का टॉपटेन अपराधी भी शामिल है। पकडे़ गए चोरों के पास से दो बाइक, आठ हजार नकदी एवं नौ एटीएम अलग-अलग बैंक का बरामद हुआ।
बताते हैं कि कोतवाल अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ रविवार को देर शाम मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर खड़े थे। इसी बीच मुखबिर सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति कस्बे से मुंगराबादशाहपुर तिराहे की तरफ जा रहे है। मुखबीर सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और थाने में मौजूद सभी इंस्पेक्टर, एसआई एवं कास्टेबल को बुलाकर वाहन चेकिंग करने लगे। इसी बीच दो बाइक सवार तीन युवक पहुंच गए और पुलिस देख उनके चेहरे पर पसीना आने लगा। इसी दौरान जब तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ करने लगी तो पकड़े गये सभी लोग स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाये जिसके बाद पुलिस तीनों को पकड़कर थाने पर लाने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ करना शुरु किया तो सभी एटीएम चोर निकले जो कि अलग-अलग स्थानों पर एटीएम बदलकर कर पैसा निकालते थे। पकड़े गए आरोपी राजीव गौतम पुत्र रामबली निवासी लाफरी थाना सरायख्याजा जिला जौनपुर जो कि सरायख्याजा टॉपटेन अपराधी है। उसके ऊपर जिले के अलग अलग थानों से 13 मुकदमें दर्ज है। उसके अलावा उसके दो अन्य सहयोगी अंकुर सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी सहजनपुर थाना मांथाता जिला प्रतापगढ़ एवं जितेंद्र कुमार पुत्र रमई सरोज निवासी महमूदपुर छिन्नपुर थाना मोहवाईमा जिला इलाहाबाद को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपियों के पास से आठ हजार नकद 2 बाइक एवं 9 अलग-अलग बैंक का एटीएम बरामद हुआ। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा इस्पेक्टर हंसालाल यादव, इंस्पेक्टर श्याम दास वर्मा, एसआई विवेकानंद के अलावा कास्टेबल प्रभुनाथ, ओमप्रकाश सिंह, बालमुकुंद दुबे एवं उमाशंकर मौजूद रहे।

  

Post a Comment

0 Comments