जौनपुर सिटी : एएच सिस्तानी हास्पिटल का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। नगर के मोहल्ला नसिर खान अनमोल कालोनी में इदारे बनी हाशिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थापित एएच सिस्तानी हास्पिटल का उद्घाटन बुधवार को जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली के सीनियर इंजीनियर सैय्यद मोहम्मद लियाकत अली जैदी ने फीता काटकर किया।
लियाकत अली जैदी ने गुणात्मक चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ लोगों से पारम्परिक भारतीय जीवन पद्धति को अपनाने का आह्वान किया है। इदारे बनी हाशिम के प्रमुख शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने बताया कि ये हास्पिटल क्षेत्र के उन असहाय, गरीब, मजलूम जो लोग पैसों के अभाव से इलाज न कर पाने वालों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर मौलाना दिलशाद खान, अफसर हुसैन अनमोल, प्रभाष मौर्या, मौलाना फजले मुमताज, सभासद गप्पू मौर्या, बसंत लाल मौर्या, अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम, मुफ्ती दानिश, शिया कालेज के प्रिंसिपल डॉ. अलमदार नजर, मोहम्मद मुस्तफा, मौलाना ताहिर, तहसीन शाहिद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534