Adsense

रामपुर : सड़क पर पानी बहते रहने से आवागमन करने में कठिनाई

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार क्षेत्र रामपुर-कठवतिया मार्ग पर बरसाती पानी व आवासीय पानी निकासी के लिए समुचित ढंग से नाली का निर्माण न हो पाने की दशा में मजबूरन सड़क पर से पानी बहता रहता हैं, जिससे जहां पर आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर आये दिन सड़क क्षतिग्रस्त होता रहता है। कठवतिया मार्ग पर तो सड़क पर नाली का दुर्गंधयुक्त दूषित पानी दिन-रात बहता रहता है। जिसको लेकर आस-पास के दुकानदारों सहित राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर मच्छरों का आतंक व बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।



बताते हैं कि पूरे बाजार क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए समुचित ढंग से नाली का निर्माण आज तक नहीं करवाया जा सका है, जबकि यह समस्या दशकों वर्ष पहले से चला आ रहा है। इसी के चलते बाजार क्षेत्र की मुख्य मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही हैं। वहीं पर कठवतिया मार्ग पर आवासीय पानी सड़क पर होकर बहते रहने से लोगों के दुकान के सामने दूषित पानी बहता रहता है। जिससे दुकानदारों सहित राहगीरों के ऊपर गंदे पानी का छींटा पड़ता रहता है। जिससे लोग बेहद परेशान है। क्षेत्रीय नागरिकों ने अविलंब समुचित ढंग से नाली का निर्माण करवाने की मांग की है, जिससे आस-पास के दुकानदारों सहित राहगीरों को भी राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments