खेतासराय : पुलिया पर रेलिंग बनवाने की मांग

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोरारी-रानीमऊ मार्ग पर लेदरहिं माइनर की पुलिया वर्षों से बिना रेलिंग के क्षतिग्रस्त अवस्था में दुर्घटना को दावत दे रही है। यह पुलिया जिस मार्ग स्थित है वह शाहगंज तहसील जाने वाले खुटहन मार्ग को जोड़ता है। कई गांवों का अहम मार्ग होने के बावजूद इस पुलिया पर रेलिंग नहीं बनाई जा रही है। यह पुलिया शारदा सहायक खण्ड 23 के माइनर पर स्थित है जो नहर विभाग की देख-रेख में आता है जबकि गोरारी रानीमऊ मार्ग लोक निर्माण विभाग की देख-रेख में आता है। काफी हल्ला मचने पर नहर विभाग ने सीमेंट पाइप डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर आवागमन चालू कर दिया है लेकिन पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग नहीं बनी है जिससे कभी-कभी दुर्घटना घट सकती है। जिला पंचायत सदस्य मीना यादव, ग्राम प्रधान रानीमऊ राकेश राजभर, पूर्व प्रधान ढंढवारा खुर्द डॉ. जियाउद्दीन ने पुलिया के दोनों और रेलिंग बनाने की मांग की है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534