खुटहन, जौनपुर। मुहर्रम के जुलूस पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर मंगलवार को उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसे संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि त्योहार और धार्मिक जुलूस हमें आपस में प्रेम और भाईचारे की प्रेरणा देते है। इसलिए सभी लोग आपस में मिल जुलकर त्योहार मनाए। उन्होंने जुलूस निकाले जाने का जो मार्ग पूर्वत रहा है। उसी से ही निकालने का निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारों पर किसी प्रकार का बेतिक्रम पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने थानाध्यक्ष को इस पर कड़ी नजर रखने को कहा। इस मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवाल, उप निरीक्षक प्रवीण तिवारी, महेन्द्र यादव, इन्द्रजीत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप यादव, राना यादव, राजेश यादव गुड्डू, ललित पासवान, मेवालाल यादव, जवाहर यादव, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सद्दाम, शिवप्रसाद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
