Adsense

जौनपुर सिटी : दिव्यांग लोगों को मतदाता बनाने के लिये किया गया जागरूक

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशन में चल रहे मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को दिव्यांग मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम लायन्स क्लब के तत्वावधान में रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में आयोजित हुआ जहां दिव्यांगों को मतदाता पंजीकरण हेतु जागरूकता किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् लायन्स अध्यक्ष अशोक मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगोली, गीत, नृत्य, नाटक आदि के माध्यम से मतदाता रजिस्टेªशन हेतु लोगों को जागष्क किया गया। सभा में ज्यादातर युवा दिव्यांग उपस्थित रहे जो इस कार्यक्रम से प्रेरित हुये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगों का मतदाता बनने हेतु फार्म 6 का वितरण किया। साथ ही क्षेत्रीय बी.एल.ओ. द्वारा स्टाल लगाकर मतदाता बनने हेतु फार्म 6 आवेदन प्राप्त किया गया। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जौनपुर में 28 हजार 2 सौ 32 दिव्यांग मतदाता हैं। जागरूकता के माध्यम से सामान्य मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या को बढ़ाना है। यह अभियान 1 सितम्बर से शुरू होकर आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा।कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक व कैम्पस अम्बेसडर नसीम अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के.के. यादव, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, अरूण त्रिपाठी, अश्वनी बैंकर, रामकुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, राजेश गुप्ता, स्वीप कोआर्डिनेटर आरएस यादव, डा. शिवानन्द अग्रहरि, महेन्द्र नाथ सेठ, राधेरमण जायसवाल, रूखसार बानो, राकेश जायसवाल, सुनील गुप्ता, सचिन यादव, लेखपाल संजय सिंह, विष्णु नरायन सिंह, श्याम बहादुर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
  

Post a Comment

0 Comments