जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में मुहर्रम के ताजिया तथा गणेश चतुर्दशी के उपलक्ष्य में गुरुवार के दिन पुलिस इंस्पैक्टर देवतानन्द सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रुप से मोहर्रम, गणेश चतुर्दशी त्यौहार के मद्देनजर आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने पर चर्चा की गयी। पुलिस इस्पैक्टर ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन त्योहारों के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी काम अथवा शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध अन्य धाराओं के साथ-साथ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से मोहम्मद जहीर, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, मोहम्मद सलीम, बच्चेलाल प्रधान, गुरचरन सोनकर, मोहम्मद शरीफ, संजय अग्रहरि, माला सिंह, आरिफ, मोहम्मद इमरान, राजेश कुमार अग्रहरि के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur