रामपुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार के पेट्रोल पम्प के पास रविवार रात में लबे रोड पर स्थित एक बैट्री, इनवर्टर की दुकान का शटर चाड़कर चोरों ने दुकान में रखा लगभग 10 इनवर्टर एवं एक दर्जन बैटरा एवं नकदी उठा ले गये।
बताते हैं कि सौरभ ट्रेडिंग के नाम से महेंदर पटेल निवासी दविलहां थाना बरसठी की रामपुर बाजार के प्रसाद पेट्रोल पम्प के पास किराये के मकान में बैट्री, इनवर्टर व आदि सामान बेचते हैं। पटेल प्रतिदिन की भांति सायंकाल दुकान बंद कर घर गये कि चोरों ने रात में शटर चाड़कर दुकान के अन्दर घुसकर 10 इनवर्टर, 12 बैट्री व 10 हजार नगद उठा ले गये। पड़ोसियों द्वारा सूचना पर दुकानदार पहुंचकर कर रामपुर पुलिस को सूचना दिया।
Tags
Jaunpur