Jaunpur Live : अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का : अमर सिंह







  • तुष्टीकरण की राजनीति करती है सपा
  • अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आजम खान जैसे लोगों को प्रश्रय देने वाली पार्टी है सपा


जौनपुर। 
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि जिस दल को और जिस अतीत के पन्ने को मैं फाड़ चुका है, बार-बार उसका पठन-पाठन मुझसे क्यों कराया जाता है? अखिलेश यादव की पढ़ाई के लिए मैं आस्ट्रेलिया तक गया, उसको टिकट दिलाया, सपा का अध्यक्ष बनाया। अखिलेश का स्वभाव डंक मारने का है और हमारा स्वभाव सबके साथ स्नेहिल संबंध रखने का है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मेरे अखिलेश ने ठगा नहीं। जब तक इस पार्टी में रामगोपाल जैसे खलनायक रहेंगे तब तक यह विध्वंस होगा और विघटन होगा। वह टीडी कालेज में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि यह पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है। आजम खान जैसे व्यक्ति को प्रश्रय देती है जो अमर्यादित टिप्पणी करते है, उनके विचार गंदे है। मुलायम सिंह यादव के टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट देने की बजाय उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि पिता का अपमान करने वालों का जनमानस में कोई स्थान नहीं है। रामचंद कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा बेटा अखिलेश करेगा राज बूढ़ा मुलायम जंगल को जाएगा। उन्होंने कहा कि आजम खान ने मेरे पत्नी और बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की है इसकी सीडी मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल को सौंप दी है और कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं। यदि यहां से नहीं हुआ तो दिल्ली में एफआईआर करुंगा। मुझे विश्वास है की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मेरे साथ न्याय होगा।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534