जौनपुर के लाल का हैदराबाद ओपन इंटरनेशनल बैडमिन्टन टूर्नामेंट में चयन


  • मोहम्मद हसन पीजी कालेज का छात्र है शुभम

जौनपुर। अफ्रीका महाद्वीप के जाम्बिया देश में हुए अंडर 19 अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के  फाइनल में मोरिशस को हराकर अपने देश को गौरवान्वित करते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने वाले जौनपुर के लाल शुभम यादव का चयन हैदराबाद ओपन इंटरनेशनल बैडमिन्टन टूर्नामेंट 2018 के लिए किया गया है। 4 सितम्बर से 9 सितम्बर तक हैदराबाद के तेलंगाना में स्थित पुलेला गोपीचंद बैड मिन्टन एकाडमी में होने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के खिलाडियों का चयन हुआ है। इस टूर्नामेंट में जौनपुर के शुभम का चयन होने से उनके परिवार के साथ साथ क्षेत्र में भी खुशियों का माहोल है।


बता दें कि शुभम केराकत तहसील अंतर्गत स्थित सोहौली गांव निवासी देवेन्द्र प्रताप यादव के दो बेटो में सबसे छोटा है। बेटे की खेल में रूचि को देखते हुए शुभम के पिता ने कभी उसे खेलने के लिए मना नहीं किया और उसे मौका दिया जिसका नतीजा ये रहा कि उनका बेटा दिसम्बर 2017 में मोरिशस को हराकर गोल्ड मेडल लेकर घर आया आया। वर्तमान समय में शुभम नगर के मोहम्मद हसन कालेज में बीए का छात्र है। शुभम का कहना हैं कि उसके कामयाबी के पीछे न सिर्फ उसके घर वाले बल्कि उसके दोस्त उसके रिश्तेदार के साथ—साथ नगर के होटल रिवर व्यू के स्वामी जितेन्द्र यादव का भरपूर योगदान है। जितेन्द्र यादव ने शुभम को खेलने के लिए हर संभव मदद कराई है और उसका हौसला बढाया है। साथ ही प्रदेशस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी राजेश साहू से भी उसे प्रेरणा मिलती रहती है। शुभम का सपना 2020 में होने वाले ओलम्पिक में देश के लिए खेलना और गोल्डमेडल हासिल करना है। 
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534