शाहगंज : बदलते मौसम में बच्चों का ध्यान रखें अभिभावकः डा. तारिक शेख

जौनपुर। जेसीआई शक्ति द्वारा गुरूवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय पलिया माफी ग्राम के प्राइमरी पाठशाला में हुआ जिसके मुख्य अतिथि डा. तारिक शेख वरिष्ठ चिकित्सक व डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम रहे। डा. शेख ने लगभग 200 छात्र-छात्राओं का निःशुल्क परीक्षण करके 3 दिन की निःशुल्क दवा वितरित किया। साथ ही कहा कि बदलते मौसम में अपने छोटे बच्चों का पूरा ध्यान दें। इस परिवेश में खान-पान एवं रहन-सहन की पूरी सावधानी बरतें। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. रूचि मिश्र प्रबंधक सूर्य हास्पिटल एवं संस्थाध्यक्ष ने लगभग 100 महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण करके उनको उचित सलाह दिया। साथ ही 3 दिन की दवा देते हुये उचित परामर्श दिया। इसके पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद कार्यक्रम संयोजक शिल्पी अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अंजू मिश्र, मेघना वर्मा, शिक्षक दिनेश राजभर, धीरज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534