महराजगंज : मंदिर से भी चोरी करने से नहीं परहेज कर रहे चोर, लाखों का माल गायब

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमरी कला स्थित सबसे प्राचीन मन्दिर दौलतनाथ धाम में स्थित शिव जी व दुर्गा जी मंदिर का है। जहां शनिवार को देर रात में चोरों ने ताला तोड़कर उसके दान पेटी में रखे नकद रुपए उड़ा लिए वहीं पूजा की थाली, कुछ पुराने बर्तन को भी नहीं छोड़ा और साथ ही साथ मन्दिर में लगे 7 बड़े घण्टे, 5 स्टैंड फैन, 2 सेलिंग फैन व मंदिर में रखे माइक को भी उठा ले गए। रविवार को सुबह 3:30 बजे मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र शर्मा अन्य दिनों की तरह मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ था और नकदी गायब थी। इस मौके पर ग्राम प्रधान करुणेश शर्मा ने बताया कि दान पेटी में प्रत्येक वर्ष नवरात्र के लिए चंदा इकट्ठा होता है लगभग 30 से 40 हजार रुपये चोरों ने गायब किये है हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना पर पहुंचे 100 नम्बर की टीम ने मामले की पड़ताल की। थानाध्यक्ष महराजगंज को सूचित किया गया। ऐसे में इस चोरी की खबर से चर्चाओं का बाजार गरम है। वहीं चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि पुलिस चोरी के इस मामले की जांच कर रही है।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534