मड़ियाहूं : कुएं से बोरे में भरे मिले मानव अंग, बाइक भी बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेला में रामजीत पाल (50) पुत्र सुमेर पाल ग्राम बांसदेव पट्टी की कुछ लोगों द्वारा हत्या करके लाश को टुकड़े-टुकड़े करके बोरे में भरकर बाइक (यूपी 62 ए 0821) सहित एक सूखे कुएं में फेंक दिया गया था। लाश को सोमवार की शाम गांव के कुम्हार बस्ती के कुएं में से पुलिस ने बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताते हैं कि गांव के तालाब में कुछ लड़के मछली मार रहे थे। इसी दौरान कटिया में एक प्लास्टिक का थैला फंस गया। जब उसे बाहर निकाला गया तो उसमें कुछ खून से सने कपड़े व मानव अंग के अवशेष मिले। जिस पर पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस ने मौके पर जांच कर गांव के ही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी जिसकी हत्या करके गांव के कुएं में फेक दिया था। पुलिस ने लाश को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर महिला थाने जौनपुर भेज दिया। मृतक के पुत्र राजेश कुमार पाल ने एक नामजद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस ने बोरे में से एक कटार बरामद किया है। पुलिस महिला से पूछ ताछ कर रही है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534