रामपुर : ज्वेलरी की दुकान पर जा रही महिला से बदमाशों ने किया लूटपाट

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी गायत्री दुबे पति रमेश दुबे गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर से यादव नगर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर जा रही थी। वह जैसे ही एक सुनसान जगह पर पहुंची ही थी कि पीछे से लाल रंग की बिना नंबर की पैसन प्रो बाइक से हेलमेट लगाया हुआ युवक पहुंचा और उन्हें धक्का देकर उनका बैग छीन कर वहां से फरार हो गया। महिला ने जब शोर-शराबा मचाना शुरु किया तो आस-पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और जब तक बदमाश का पीछा करते तब तक बाइक सवार बदमाश जमालापुर बाजार की तरफ भाग निकला। वहीं पीडि़त महिला ने घटना की सूचना परिजनों को दी। पीडि़त महिला के अनुसार बैग में 10 हजार नकद समेत एक सोने की चेन एक जोड़ी कनफूल, एक जोड़ी लरी और एक महंगी मोबाइल थी। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही हैं। वहीं पीडि़त महिला के परिजनों ने जमालापुर चौकी पर पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
  

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534