जौनपुर: तहसीन शाहिद बने जौनपुर अज़ादारी काउंसिल के अध्यक्ष, तामीर हसन महामंत्री

दो माह आठ दिन के लिए की गई पदाधिकारियों, सदस्यों की घोषणा
जौनपुर। अज़ादारी काउंसिल की बैठक सोमवार को ट्रस्ट के मुख्यालय पर संस्थापक सदस्य/वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद इसरार एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें काउंसिल के मुख्य सदस्य मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन, फैसल हसन तबरेज़, तहसीन शाहिद ने कहा कि समय ना होने के कारण आम सभा की बैठक नहीं हो सकती इसलिए एक मुहर्रम से आठ रबीऔवल तक के लिए काउंसिल की सूची जारी की जा रही है जो शहर के तमाम जुलूस में प्रशासन का सहयोग करेंगे।
जिसमें संरक्षक मौलाना महफूज़उल हसन, मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी, ख्वाजा शमशीर हसन, सैयद नज़र हसन एडवोकेट, मुफ्ती वासीउल हसन एडवोकेट, हाजी असगर ज़ैदी, परवेज़ हसन, शेख जमाल, हसनैन नसीम, कार्यवाहक अध्यक्ष तहसीन शाहिद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इसरार एडवोकेट, मुफ्ती अनवर आब्दी, उपाध्यक्ष मण्डल शाहिद मेंहदी, सैयद इब्ने हसन, शहज़दे, डा. जौहर अली, मिर्ज़ा बाकर, सैयद सरफराज़ हुसैन, जाहिद हसन बाबू, हाजी सैयद अलमदार हुसैन रिजवी, कार्यवाहक महामंत्री तामीर हसन शिबू, वरिष्ठ मंत्री सैयद नेहाल हैदर, सैयद हसन मेंहदी रूमी, डॉ. हाशिम मुज़ज़म खां, हाजी समीर हसन, मंत्री मण्डल सैयद इरशाद ज़ैदी, अब्दुल हसन, नवाज़ हसन, शाबीब हैदर सदफ, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री मुफ्ती हाशिम मेंहदी, संयुक्त मंत्री सैयद गुलाम अब्बास, इरफान आज़मी, मज़हर हुसैन खां, तौकिर हसन, इशरत हुसैन, सैयद दानिश हुसैन, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष काजी हुसैन अहमद बुलबुल, कोषाध्यक्ष अफसर हुसैन पूत्तू, आॅडिटर सैयद शुएब ज़ैदी मीडिया ग्रुप, सैयद आज़म ज़ैदी, सैयद अज़ादार हुसैन, रिज़वन हैदर राजा, इशरत हुसैन बनाये गये।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534