Adsense

जौनपुर : नये शिक्षकों की दूर दराज के स्कूलों में होगी तैनाती : बीएसए

जौनपुर। नयी भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 1065 शिक्षकों के आने से अब काफी हद तक शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इन नये शिक्षकों की तैनाती सभी 21 ब्लाकों में उन विद्यालयों पर करने की व्यवस्था की गई है जहां पर शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था। इन शिक्षकों को हर ब्लाकों में दूर दराज के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। इन तैनाती में विकलांगों व महिला शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। बताते चले कि 1065 नये शिक्षकों में 424 महिला शिक्षक जिसमें पांच विकलांग भी शामिल है तथा 641 पुरूष शिक्षकों में आठ विकलांग हैं। जिले में काफी हद तक शिक्षकों की कमी पूरा  हो गई है। ऐसे में अब विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतत प्रयासरत है। जब प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो जाएगी तो स्वत: अभिभावकों की झुकाव इन परिषदीय विद्यालयों की  तरफ होना तय माना जा रहा है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चयनित नये शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद चार सितंबर से स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में महिला शिक्षकों व विकलांग शिक्षक , शिक्षिकाओं की तैनाती की जाएगी। 
तीसरे दिन 153 के सापेक्ष 147 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित तीसरे दिन के काउंसलिंग में 153 के सापेक्ष 147 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। जिसमें 76 सिर्फ जनपद जौनपुर के थे। शेष अन्य जिले के शिक्षक शामिल रहे। हालांकि तीसरे दिन छह टेबुल ही बनाए गए थे। काउंसलिंग से वंचित शिक्षकों की काउंसिलिंग चार सितंबर को भी कराई जाएगी। तीनों दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई।



  

Post a Comment

0 Comments