जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर शहीद उमानाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश में अटल जी के नाम पर एक मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्माण कराके सभी मेडिकल कालेजों को उससे जोड़ा जाएगा।
उन्होंने जौनपुर में बन रहे मेडिकल कालेज का नम स्व. उमानाथ सिंह के नाम पर रखने की घोषणा किया। सीएम ने नगर में गंदगी देख जिला प्रशासन, नगर पालिका और मंत्री विधायकों से नगर साफ रखने का मंच से निर्देश दिया।
इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगणा जोशी, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद डॉ. केपी सिंह, राम चरित्र निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
Tags
Jaunpur